सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
स्वास्थ्य विभाग के छापेमारी में मिली अनियमितता के बावजूद अभी तक अवैध नर्सिंग होम जनहित हास्पिटल एण्ड फ्रैक्चर धड़ल्ले से चल रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के ने दो से तीन दिन के भीतर नर्सिंग होम को बन्द करने का आदेश दिया था। ज्ञातव्य हो कि कस्बा शोहरतगढ़़ के जनहित सेवा हॉस्पिटल एंड फ्रैक्चर क्लिनिक का मामला है। स्वास्थ्य विभाग ने की टीम ने छापेमारी की थी। उक्त के दौरान छापेमारी में प्रबन्धक अथवा मलिक नहीं मिला था। अस्पताल और अल्ट्रासाउंड सेंटर का रजिस्ट्रेशन और मेडिकल स्टोर का लाइसेंस नहीं था। कस्बा शोहरतगढ़़ में बोरा पेट्रोल पम्प के बगल में हॉस्पिटल में भारी अनियमितता मिली थी, बावजूद इसके अब भी धड़ल्ले से यह अस्पताल चल रहा है। वहीं अभी तक स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्धित के विरूद्ध एफआईआर न कराने से कई सवाल उठ रहे हैं।