
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जिले के सदर थानाक्षेत्र के सोहांस रोड पर स्थित गुरुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन नामक संस्था के दर्जनों छात्रो का समूह सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे, जंहा उन्होंने बताया कि हम लोगों ने कम्प्यूटर कोर्स के प्राशिक्षण के लिये इस संस्था में एडमिशन करवाया था। लेकिन यंहा कभी क्लासेस नही चलायें। जब हमने इसको लेकर विरोध किया और कहा कि हमारी फीस हमे वापस करो, तो संचालक संतोष कुमार गाली गलौच करने लगे और साथ ही कहता है कि चाहे जो कर लो न तो फीस वापस करूंगा और न ही कोई प्रमाणपत्र दूंगा। इस वजह से परेशान होकर हम चाहते है कि इस इंस्टिट्यूट के खिलाफ कार्यवाही की जायें। जिससे यह संस्था अन्य छात्रों के जीवन से खिलवाड़ न करें।
