
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
विकास खण्ड लोटन के ग्राम बनियाडीह के विद्दूत व्यवस्था सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार नजर अंदाज कर रहे हैं। वहीं
जर्जर विद्युत पोल्स को लेकर विभाग मुकदर्शक बना हुआ है। लोगों का कहना है कि जिम्मेदार अनहोनी की घटना का इन्तेजार कर रहा है। जनपद सिद्वार्थनगर में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु करोड़ो रूपये किये गये हैं फिर भी विभाग मुकदर्शक बना हुआ है। ज्ञातव्य हो कि
33000 वोल्टेज सप्लाई वाले विद्युत खम्भे कभी भी धरासाई हो सकते हैं। गांव एवं क्षेत्र मे मनुष्य एवं पशुओं के साथ खतरा न हो जायें, लोगों में भय बना रहता हैं।
जनपद सिद्वार्थनगर में जर्जर पोल्स एवं तार दुरुस्त करने हेतु आवन्टित धनराशि का उपयोग करने से आखिर क्यों जिम्मेदार कतरा रहे हैं। वहीं विद्युत विभाग बड़ी घटना का इन्तेजार अथवा आवन्टित धनराशि का समय काट खानापूर्ति कर रहे हैं।
