सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
तहसील क्षेत्र डुमरियागंज के हथियवां से बगहवा मार्ग पर बेलबनवा गांव के पास गड्ढ़े हो गये हैं। जिसमें बारिश के बाद जलभराव हो गया है। इससे आने-जाने में राहगीरों को परेशानी हो रही है, लेकिन जिम्मेदार बेखबर हैं। क्षेत्र के हथियवां से बगाहवा गांव होते हुये बिलबनवा गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण 18 वर्ष पहले लोक निर्माण विभाग ने कराया था। लेकिन सड़क रख-रखाव के अभाव में टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गयी। जिससे हल्की बारिश होने पर सड़क के गड्ढों में जलभराव हो जाता है। मजबूर होकर लोगों को इसी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। वहीं राहगीरों ने शासन-प्रशासन से सड़क सही करवाने की मांग किया है।