* डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कादीराबाद गांव का निवासी था राजू
* बयारा चौराहे पर सांप पकड़ने की कोशिश कर रहा राजू
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
अपने जीवन भर विषैले सांपों को पकड़कर उसका खेल दिखाकर अपना पेट पालने वाला सपेरा राजू रविवार को सर्पदंश का शिकार हो गया। उक्त घटना रविवार को डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कादिराबाद गांव में घटी। ज्ञातव्य हो कि इससे पहले सपेरे के पिता की मौत भी 10 वर्ष पहले सांप के काटने से ही हुई थी। क्षेत्र के कादिराबाद गांव निवासी राजू (50) शनिवार की देर शाम को डुमरियागंज क्षेत्र के बयारा चौराहे पर वे सांप को पकड़कर पिटारे में रख रहे थे। तभी उन्हें सांप ने डंस लिया। जिसके बाद आनन-फानन में लोग इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवां ले गये, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें उपचार के लिये बस्ती जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी। मृतक के पिता दुनमुन भी सांप पकड़ने का पुश्तैनी काम पेशा करते थे और सांप के इसने से ही उनकी 10 वर्ष पूर्व मौत हुई थी। राजू अपने पीछे तीन लड़के, तीन लड़कियां छोड़ गये हैं। इसमें एक-लड़की और लड़के की शादी हो चुकी है।