हाथरस । मेला श्री दाऊ जी महाराज पंडाल के निकट श्री राम बगीची मै 10 जुलाई को अहम बैठक आहूत की गई जिसमें श्री कुशवाहा क्षत्रिय संघ के द्वारा टेकपाल कुशवाहा को नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष चुना गया बैठक की अध्यक्षता वीरेंद्र कुशवाहा ने की मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा रहे उमेश कुमार कातीव ने सामूहिक विवाह सम्मेलन के आय-व्यय का ब्यौरा प्रतुस्त किया उमेश कुमार कुशवाहा ने कहा जो भी नव निर्वाचित अध्यक्ष चुने गए मैं उसके साथ तन मन धन से साथ दूंगा वहीं टेकपाल कुशवाहा ने कहां की ज्यादा से ज्याद सफल कार्यक्रमों को कराया जायेंगे और समाज के लोगों को साथ लेकर एकजुट कर जागरूक किया जाऐगे समाज के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करने के लिए पहल की जाएगी समाज के लोगों ने जो भरोसा जताया है मैं उस पर पूरा समाजहित के लिए कार्य करूँगा समाज के कई लोगों ने अपने समर्थकों के साथ पर्चियां लिख लिख कर अध्यक्ष पद के लिए दावा ठोका और निर्णायक मंडल को जमा कराया गया,निर्णायक मंडल की टीम मै, डॉ.पी पी सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल, मुरसान के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुशवाहा ,वर्तमान में मैंडू चेयरमैन सचिंद्र कुशवाहा ,अमर सिंह कुशवाहा सासनी, डॉ आर.एन रसायन विज्ञान,और पूर्व अध्यक्ष भी रहे आदि, निर्णायक मंडल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष टेकपाल कुशवाहा को चुना गया,बैठक में अन्नू कुशवाहा, सुराजपाल राघव,वीर बहादुर, राजेश कुशवाहा, वीरू कुशवाहा, सोनू कुशवाहा,गजेन्द्र शेखावत, ऋषि कुमार शेखावत,सत्यप्रकाश कुशवाहा, टम्पा उर्फ जितेंद्र कुशवाहा,सोमेश कुशवाहा,रामू कुशवाहा, योगेश कुशवाहा,अनिल कुशवाहा क्रैकर्स, आंनद कुशवाहा,जयप्रकाश कुशवाहा, नेहना कुशवाहा,सुनील कुशवाहा,कोटा के प्रधान योगेश कुशवाहा,सनी कुशवाहा,आदि लोग मौजूद रहे इस सफल कार्यक्रम का संचालन शेखर कुशवाहा ने किया।