सहारनपुर के डीएम डॉ दिनेश चंद्रा का लोगो ने किया तालियां बजाकर धन्यवाद
देव पुरम में दिन भर तो रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया ही था
देर रात्रि रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया देव पुरम में एक परिवार जो कि पानी में फंसा हुआ था अपने घर पर जिन्होंने करीब 7:00 गोपाल नगर निवासी अनिल रसवंत को फोन कर यह सूचना दी की मैं राजू और मेरी पत्नी और मेरी एक बच्ची 5 साल की और एक बच्चा 1 साल का है हमारा परिवार घर की छत पर एक मकान में फंसा हुआ है कृपा करके हमें निकलवाने की कोशिश की जाए क्योंकि इस परिवार को एक दिन पहले उनके घर आकर इनको नही बल्कि इनके अलावा भी अनिल रसवंत ने पूरे क्षेत्र के लोगो को जो नीचे इलाके में रहते हैं उनके घरों में जाकर घर खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा था इसलिए इनको अनिल रसवंत पर भरोसा हुआ और उनको बोला तभी अनिल रसवंत ने डीएम से बात की तो डीएम साहब ने तुरंत निर्देश दिए परिवार को सुरक्षित निकलवाने के लिए एसपी सिटी अभिमान्युं मांगलिक और एसपी देहात इस डीएम सहारनपुर के निर्देश पर अनिल रसवंत से फोन करके मामले की जानकारी ली और उसके बाद डीएम और एडीएम से रेस्क्यू टीम को तुंरत लोकेशन पर भेजने के आदेश दिए और तहसीलदार साहब ने स्वयं वहां पर रहकर टीम का नेतृत्व किया और सफल रेस्क्यू किया गया वहां एकत्र सेकडो लोगो ने डीएम, और एडीएम, एसपी सिटी, एसपी देहात, और तहसीलदार के लिए जोरदार तालियां बजाकर सभी का धन्यवाद किया क्योंकि इस समय रेस्क्यू करना बहुत ही कठिन था रात्रि का समय था और तेज बहाव का पानी था और परिवार में छोटे-छोटे बच्चे थे जिसमें थोड़ा रिस्की था इस समय में लेकिन टीम बिल्कुल भी नहीं घबराई और एकदम से ट्रैक्टर के ऊपर तेज बहाव में भी पूरे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है
एक दो बात और जो अहम है इस परिवार को जिसको रेस्क्यु किया गया है इस महिला की छोटी बहन ही थी पिछली बार बाढ़ में डूबकर मौत हुई थी उसे बचाने के लिए कूदे एक राजमिस्त्री की भी डूबने से मौत हो गई थी
ये अनिल रसवंत नुमाइश कैंप से वही है जिन्होने 10 साल पहले भी जब ढमोला नदी में बाढ़ आई थी तो लोगो की जीजान से मदद की थी जिससे अनिल रसवंत को सहारनपुर नगर शांति समिति के प्रोग्राम में डीएम और एसएसपी के द्वारा सम्मानित किया गया था
ज्ञात रहे इस समय सहारनपुर के प्रशासन के कंधे पर डबल भार है एक तरफ शहर में लाखों की संख्या में कावडियो का मेला लगा हुआ है और दूसरी तरफ पूरे जिले में तूफानी बारिश में उफंती नदियों ने कहर ढा रखा है इससे जिले वासियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए शासन और प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है