आगरा के बरौली अहीर क्षेत्र में चला विद्युत चेकिंग अभियान ,स्विमिंग पूल से लेकर रेस्टोरेंट् तक आए चपेट में
दिनांक 10/07/2023 को बरौली अहीर आगरा के क्षेत्र में अंशल टाउन बरौली अहीर के सत्यनारायण शर्मा पुत्र कालीचरण शर्मा अपने रिमझिम स्विमिंग पूल में मीटर से छेड़छाड़ करके और अधिक भार की बिजली का प्रयोग करते पाए गए, ग्राम बरौली अहीर के मुरली वाला स्वीट रेस्टोरेंट के मालिक संजीव यादव पुत्र राम नाथ यादव अपने रेस्टुरेंट में 16 kw की विद्युत चोरी करते पाए गए, बरौली अहीर के नीरू यादव पुत्र गंगाराम यादव नियर गाय का मंदिर अपनी दुकान में 2KW की विद्युत चोरी, ग्राम चमरोली के मोनू पुत्र सोमप्रसाद अपने स्विमिंग पूल में 3KW की विद्युत चोरी करते पाए गए और सभी के विरुद्ध भा वि अधिनियम 2003 की धारा 135 में विद्युत चोरी निरोधक थाना आगरा में अभियोग पंजीकृत कराए गए I इसी क्रम में अंसल टाउन बरौली अहीर के जितेन्द्र गोस्वामी पुत्र उपेन्द्र गिरी गोस्वामी, ज्योतिका तिवारी पत्नी डा आकाश तिवारी, अभय यादव पुत्र कश्मीर यादव, सतीश कुमार शर्मा पुत्र सत्यपाल शर्मा, अतुल सिंह चौहान पुत्र राम नरेश चौहान अपने निर्माणाधीन मकानों में घरेलू सँयोजन से विद्युत का प्रयोग करते पाए गए तथा अंसल टाउन सनराइज एस्टेट मैनेजमेंट सर्विस प्रो सोमदत्त बरौली अहीर अपने 27.78 केवीए के संयोजन से अवैध तरीके से दूसरे अविद्युतीकृत हेजल गार्डन में लगभग 16 मकानों में विद्युत का प्रयोग पाया गया और सभी के विरुद्ध भा वि अधिनियम की धारा 126 के तहत राजस्व निर्धारण की कार्यवाही की गई तथा विधा का परिवर्तन किया गया l विद्युत चैकिंग अभियान के दौरान सहायक अभियंता रेड्स द वि वि नि लि आगरा इं जितेन्द्र पाल सिंह उपखंड अधिकारी बरौली अहीर इं अरविन्द कुमार , सहायक अभियन्ता मीटर इं धनवेंद्र सिंह यादव,अवर अभियंता बरौली अहीर इं युगल किशोर , अवर अभियन्ता मीटर प्रमोद कटारा एवं विजलेंस के अवर अभियंता राम कुमार, उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी डोरी लाल शर्मा,नीलेश कुमार एवं श्रमिक अकरम सिद्धिक,सविदालाइन मैन भगवान सिह उपस्थित रहे I