
लापरवाह सरकारी अध्यापक नहीं पहुंचते समय से स्कूल, घंटों तक नौनिहाल करते हैं इंतजार
बहराइच
डॉ शुभम मिश्र
बहराइच प्राथमिक शिक्षा के स्तर को और अधिक बेहतर बनाने के लिए लगातार उत्तर प्रदेश सरकार प्रयासरत है। लेकिन शिक्षा विभाग के अध्यापक लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं, क्योंकि अध्यापक विद्यालयों में समय से नहीं पहुंचते हैं। विद्यालय के छात्र छात्रों के द्वारा विद्यालय का दरवाजा खोला जाता है। छात्र अपने अध्यापकों के आने का इंतजार करते रहते हैं। सरकारी अध्यापकों के लेटलतीफी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है ।
छात्र खोलते हैं दरवाजा
जनपद बहराइच के विकासखंड फखरपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महावतन पट्टी में पढ़ने वाले छात्र छात्रों के द्वारा आए दिन विद्यालय का दरवाजा भी खोला जाता है। छात्र तो समय से विद्यालय पहुंच जाते हैं। लेकिन विद्यालय में तैनात अध्यापक समय से विद्यालय नहीं पहुंच पाते हैं। छात्र विद्यालय का दरवाजा खोलकर विद्यालय परिसर में अध्यापकों के आने का इंतजार करते रहते हैं। सरकारी अध्यापकों की विद्यालय आने की लेटलतीफी का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्योंकि विद्यालय का समय 8:00 बजे का है लेकिन 8:30 बजने के बाद भी विद्यालय में अध्यापक नहीं पहुंचे हैं। विद्यालय के छात्रों ने बताया कि उनके द्वारा ही अध्यापक का इंतजार के बाद बच्चे स्वयं ही लाइन लगाकर प्रार्थना करते हैं। कभी अध्यापक समय से विद्यालय नहीं आते हैं। जिसके चलते विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को घंटों अध्यापकों के आने का इंतजार करना पड़ता है।
शिक्षा विभाग के ही अध्यापक लापरवाह
एक तरफ शिक्षा विभाग सरकार के निर्देश पर स्कूल चलो अभियान के तहत अभिभावकों को जागरूक करने के लिए रैलियां निकाल रही है तो वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के ही अध्यापक लापरवाह रवैया छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं जब समय से अध्यापक विद्यालय नहीं पहुंचेंगे तो वहां पर आने वाले छात्रों के शिक्षा के स्तर को कैसे सुधारा जाएगा यह अपने आप में बड़ा सवाल है। लगातार शिक्षा का स्तर लापरवाह शिक्षकों के चलते गिर रहा है ।
