झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झाँसी के गुरसरांय नगर के तालाब माता मन्दिर पर तालाब में सैकड़ो मछलियों के मरने का मामला सामने आया है। यह तालाब नगर का सबसे पुराना तालाब है।दो दिनों से तालाब में सैकड़ों मछलियां मरी पड़ी हैं। लगातार मछलियों के मरने के पीछे तालाब में जमी गंदगी को बताया जा रहा है।मरी मछलियों के कारण मन्दिर आने वाले भक्तों एवं आसपास में रहने वाले लोगों को तालाब से आ रही गंदी दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है।बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियां तालाब के ऊपर तैर रही है।वहीं लोगों का कहना है कि देखरेख के अभाव में तालाब गंदगी से भरा पड़ा है।ऐसे में मछलियों को सही मात्रा में आक्सीजन की पूर्ति नहीं हो पा रही है।जिससे मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है।तालाब माता मन्दिर कमेटी के आदि लोगों ने तालाब की सफाई कराए जाने की मांग की है।