
घायल कांवड़िए का हाल जानते अपर पुलिस अधीक्षक

– देर रात बाइक पर जल लेने जा रहे दो कांवड़ियों की सड़क – दुर्घटना में मौत हो गई। मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज
विशाल भटनागर
कैराना। देर रात बाइक पर सवार होकर जल लेने जा रहे दो कांवड़ियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि दो कांवडिए गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया था। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया हैं।
मंगलवार देर रात हरियाणा के थाना गन्नौर के गांव डाबरपुर निवासी संजीत उसके ताऊ का लड़का हर्ष तथा थाना घरौंडा निवासी उनके मामा के लड़के मनीष व संजू एक बाइक पर सवार होकर हरिद्वार से गंगाजल लेने जा रहें थे। जैसे ही बाइक सवार चारों कावड़िए कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मवी स्थित नेशनल हाईवे 709 एडी फ्लाईओवर के निकट पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। जहां पर संजीत व हर्ष निवासी गांव डाबरपुर थाना गन्नौर हरियाणा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि उनके मामा के लड़के मनीष व संजू निवासी घरौंडा गंभीर रूप से घायल हैं। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया हैं। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह भी मौके पर पहुंचे जानकारी करने के बाद। अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। हालाकि पुलिस प्रशासन की लापरवाही भी उजागर हो रही सवाल यह है जब वाहन बंद किए गए तो अज्ञात वाहन सड़क पर कहा से आया।
