सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
विकास खण्ड शोहरतगढ़़ परिसर के मीटिंग हाल में ब्लाक प्रमुख शोहरतगढ़ प्रीति यादव की अध्यक्षता में बुधवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे विधायक विनय वर्मा का माल्यार्पण एवं बुके देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया।
क्षेत्र पंचायत की बैठक को सम्बोधित करते हुये विधायक विनय वर्मा ने कहा विकास की कड़ी में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी काम करने का मौका दिया जाय, क्योंकि वह भी करीब 2000 की आबादी से चुनकर आते है। सभी को अपने क्षेत्र में सम्मान बचाना होता है। साथ ही उन्होंने सचिव व बीडीओ को हिदायत देते हुये कहा कि सभी सचिव व बीडीओ क्षेत्र में बेहतर कार्य करे, बिना काम किये अथवा फर्जी भुगतान न करें। लोगों को शिकायत करने का मौका न दें, क्योंकि गलत कार्यो पर अक्सर शिकायतें आती है। इसी के चलते 3 बीडीओ शोहरतगढ़ ब्लाक से जा चुके है। साथ ही उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं की भी बातों को साझा किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रीति यादव ने बताया कि राज्य वित्त में वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल उपलब्ध धनराशि 167.05 लाख रुपये थी, जिसके सापेक्ष 29.98 लाख खर्च हुए है शेष धनराशि 138.07 लाख रुपये शेष है। साथ ही केन्द्रीय वित्त में वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल उपलब्ध धनराशि 177.85 लाख रुपये थी, जिसके सापेक्ष 77.48 लाख खर्च हुये है, शेष धनराशि 100.37 लाख रुपये शेष है। वित्तीय वर्ष में कुल 31 कार्य कराये गये है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में मनरेगा योजना से 14.38 करोड़ रुपये बजट पास किया गया है अन्य प्रस्ताव की मांग की गयी है। खण्ड विकास अधिकारी सुश्री कृतिका अवस्थी ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत करते कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों को निराश नही किया जायेगा। प्रस्ताव पर प्रमुखता से कार्य किया जायेगा। शिक्षा विभाग से एआरपी मुस्तन शेरुल्लाह ने लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार अभिभावकों को प्रोत्साहित करने हेतु किताब बैग आदि के साथ डीबीटी के माध्यम से स्कालरशिप दिया जाता है, जिससे वे जूता मोजा आदि खरीद सकें। कल्याकल्प योजना में सचिव और प्रधानों के सहयोग को लेकर उन्हें बधाई देते हुये कहा कि ग्राम प्रधान व सचिवों ने शिक्षा के मंदिर को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने दिव्यांग शौचालय के निर्माण की भी बात कहीं। जिससे दिव्यांग बच्चों को सहूलियत मिल सके और उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकें। समाज कल्याण विभाग से प्रमोद माझी ने विधवा पेंसन, बृद्धा पेंसन, दिव्यांग पेंशन, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान सहित अभ्युदय योजना पर विस्तार से अपनी बात कहीं। इसके साथ ही कार्यक्रम का संचालन कर रहे सचिव राम सिंह ने पीएम आवास योजना की जानकारी देते हुये कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पात्र लोगों को 115 आवास दिये गये थे, जिसके सापेक्ष 103 आवास पूर्ण हो गये है, शेष निर्माणाधीन है। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, समूह सखी, पंचायती राज विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर अपने विचार रखें। एम०एल०सी० प्रतिनिधि संतोष यादव ने जर्जर दुग्धशाला भवन का पुनर्निर्माण, बीडीसी सदस्यों को मिलने वाले कार्यों की समीक्षा, आयुष्मान कार्ड, पेंसन का लाभ साथ ही मनरेगा कार्यों में सहभागिता को लेकर अपनी बात कहीं। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया। बैठक में बाल विकास पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल निगम विभाग, सिंचाई विभाग में बोरिंग अनुदान, पूर्ति निरीक्षक, सप्लाई विभाग, कृषि विभाग आदि विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान सचिव राम स्वरुप गुप्ता, अजय भारतीय, सुमन पटेल, सचिव निशा श्रीवास्तव, कुमारी मिथलेश, बृजेश कुमार, लेखा अधिकारी राकेश कुमार के साथ ब्लाक के ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।