
खण्ड विकास अधिकारी मिठवल के तबादले के बाद भी ब्लाक में जमें हैं बीडीओ
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
बांसी उत्तर प्रदेश खण्ड विकास अधिकारियों (बीडीओ) का बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है। यह तबादला कार्यालय आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश द्वारा 28 जून को तत्काल प्रभाव से खण्ड विकास अधिकारी मिठवल सतीश कुमार सिंह को खण्ड विकास अधिकारी जनपद बस्ती के पद पर बिना लाग लपेट के स्थानांतरित किया गया है। तबादले के आदेश में यह भी लिखा है कि स्थानांतरित अधिकारी बिना प्रति अस्थानी की प्रतीक्षा के तत्काल नवीन जनपद में योगदान कराना सुनिश्चित करें, परन्तु जनपद सिद्धार्थनगर के खण्ड विकास अधिकारी मिठवल सतीश कुमार सिंह ब्लाक छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं। 28 जुन से लेकर आज 13 जुलाई हो जाने के बावजूद खण्ड विकास अधिकारी मिठवल के तबादले के बाद ब्लाक में जमें हैं। इस सम्बन्ध में जिला विकास अधिकारी से पूछने पर बताया कि सुना हूं उनका ट्रांसफर रुक गया है, पता करवाता हूं। अगर नहीं रुका हैं, तो अभी रिलीब करवाता हूं।
