
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
“गांव की समस्याओं का गांव में ही समाधान” चौपाल कार्यक्रम के तहत मंगलवार को विधायक विनय वर्मा ने विकास खण्ड इटवा के बेलसहा और जिगिनाधाम के पंचायत भवन में उपस्थित होकर देवतुल्य जनता-जनार्दन व क्षेत्रवासियों से संवाद किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सैकड़ों फूल-मालाओं से वहां उपस्थित लोगों ने स्वागत-सम्मान किया। विधायक ने गांव के प्रत्येक व्यक्ति से उनका कुशल क्षेम पूछा और उनकी समस्याओं से भी अवगत हुये। इस दौरान विधायक ने समस्याओं का संज्ञान लेते हुये उसके निदान हेतु त्वरित पहल किया। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थिति रही। इस दौरान आयोजित चौपाल में राम नरेश यादव (ग्राम प्रधान बेलसहा), जगदीश कुंवर यादव (पूर्व लेखपाल), हीरालाल यादव, विरेन्द्र बहादुर, राजाराम यादव, रामसूरत चौरसिया, रामनिवास (प्रधान, सोननगर), गोमती विश्वकर्मा, राम मूरत यादव, पंकज गुप्ता, विजय पाण्डेय, रामदास मौर्य, विपिन सोनी, रत्नेश सोनी, रवि शुक्ला, प्रशान्त सिंह, विष्णु सिंह, रुद्र प्रताप, अनिल अग्रहरि, मुलायम यादव समेत गठबंधन के सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहें। वहीं विधायक विनय वर्मा ने जिगिनाधाम स्थित प्राचीन मंदिर में माथा टेका और क्षेत्र के विकास, सुख, शान्ति एवं समृद्धि की कामना की तथा उपस्थित पुजारियों से आशीर्वाद भी लिया।
