* गम्भीर अवस्था में युवक अस्पताल में भर्ती
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
तहसील क्षेत्र इटवा के थाना कठेला समय माता अन्तर्गत ग्राम पंचायत सेमरा दुल में मंगलवार को दो युवकों के बीच कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गयी। मनबढ़ युवक ने दूसरे युवक को चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया। खून से लथपथ युवक को इलाज के लिये सीएचसी इटवा लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति देखते हुये उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तर कर लिया है। प्राप्त
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सेमरा दुल निवासी 18 वर्षीय वसीउर्रहमान पुत्र वसीउल्लाह और उसी गांव के साजिद उर्फ मोन्टी पुत्र कल्लन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। सूत्रों के अनुसार दोनों युवक मंगलवार को गांव में किसी दुकान पर मिलें। जहां दोनों में कहासुनी हुई और साजिद ने वसीउर्रहमान के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किया। जिससे उसके शरीर में कई घाव लग गये। वसीउर्रहमान को खून न से लथपथ देखकर साजिद मौके से फरार हो गया। परिजन उसे इलाज के लिये सीएचसी इटवा लायें। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं उसके शरीर पर 6 से 8 गहरे घाव बताया जा रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुये कठेला पुलिस सक्रिय हो गयी। मनबढ़ आरोपी युवक को झकहिया के पास से गिरफ्तर कर लिया गया। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 82/2023, धारा 307 भादवि व 04/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित उक्त साजिद उर्फ मोन्टी पुत्र जाहिद उर्फ कल्लन, निवासी सेमरा दुल को गिरफ्तर कर माननीय न्यायालय भेजा गया।