
थाना प्रभारियों द्वारा कावड़ियों को सुरक्षा प्रदान कर किया रवाना:हाथरस से हरीबाबू सिंह की रिपोर्ट…
पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में श्रावण मास मेला व कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारी प्रभारी निरीक्षको द्वारा भ्रमणशील होकर अपने अपने थाना क्षेत्रो के अंतर्गत ड्यूटी में लगे पुलिस बल को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी हेतु निर्दिष्ट किया गया तथा कांवड़ियों के सुगम आवागमन व यातायात व्यवस्था हेतु काँवड मार्गों का भ्रमण/निरीक्षण कर सुरक्षा यातायात व्यवस्था का जायजा लिया तथा कांवडियों से वार्ता कर उनकी कुशलता जानी गयी । साथ ही श्रावण मास कांवड़ यात्रा के परिप्रेक्ष्य में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शिव भक्तों के जत्थों को अपने अपने थाना क्षेत्रो से सकुशल पास कराया जा रहा है।
