झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी के विकासखंड बंगरा प्रांगण में अन्ना जानवरों की विकराल समस्या को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन..
झांँसी यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में विकास खंड के अधिकारियों का किया घेराव। आज सुबह 10:00 बजे से विकासखंड बंगरा के प्रांगण में सैकड़ों किसानों ने धरना प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान किसानों ने मांग की लुहर गांव रानीपुर में 15 दिनों के अंदर गौशाला का निर्माण नहीं कराया जाता तो चक्का जाम किया जाएगा ।जिसकी जिम्मेदारी विकासखंड के अधिकारियों व शासन प्रशासन की होगी। लुहरगांव रानीपुर से आए सैकड़ों किसानों ने आज विकासखंड प्रांगण में जमकर नारेबाजी की जिम्मेदारों को कोसते हुए कहां अब हमारे सामने करो या मरो की स्थिति है इस कमरतोड़ महंगाई में महंगा बीज महंगी जुताई बुवाई करा कर खेतों की पहरेदारी कर रहे हैं विकासखंड के अधिकारी कुंभकरण नींद में सो रहे हैं ब्लॉक बंगरा के कई गांव में गौशाला ना होने से किसान रात दिन खेतों की रखवाली कर रहा है बार-बार शिकायत करने के बाद भी गौशाला नहीं बनाई जा रही है जहां गौशाला बनी है वहां पर मवेशियों को रखा नहीं जा रहा है ना तो खानपान की कोई व्यवस्था है । धरना प्रदर्शन की खबर मिलते ही मऊरानीपुर से नायब तहसीलदार पहुंचे किसानों की पीड़ा सुनी आश्वासन दिया जल्द से जल्द लुहर गांव में गौशाला का निर्माण कराया जाएगा धरना प्रदर्शन घेराव के बाद मुख्यमंत्री जिलाधिकारी झांसी मुख्य विकास अधिकारी झांसी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार मऊरानीपुर के द्वारा भेजा गया।