झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी के गुरसरांय नगर मे फायर सर्विस यूनिट गरौठा से लीडिंग फायरमैन नूरुद्दीन,चालक जगदीश प्रसाद,फायरमैन रामकृष्ण अवस्थी,फायरमैन रोहित कुमार,गार्ड लक्ष्मीकांत द्वारा नगर के विद्यालयों प्रभुदयाल वैश्य पब्लिक जूनियर हाईस्कूल,महावीर बाल संस्कार शिक्षा केंद्र इंटर कॉलेज,के सी जैन मेमोरियल पब्लिक स्कूल एवं बैंकों मे फायर ऑडिट निरीक्षण,प्रशिक्षण मॉक ड्रिल अग्निशमन जागरूकता अभियान चलाया गया।आयोजित फायर मॉक ड्रिल में अग्निशमन पदाधिकारीओ ने विभिन्न माध्यमों से आग लगने की स्थिति में इससे बचाव व आग बुझाने के विविध तरीकों की व्यवहारिक जानकारी दी। फायर मॉक ड्रिल के दौरान गैस सिलिडर में आग लग जाने पर इसे बुझाने के अलग-अलग तरीकों की जानकारी दी गई। अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि गैस सिलिडर में आग लग जाने पर मोटे कपड़ा को पानी में भिगोकर उक्त सिलेंडर को चारों तरफ से ढक कर आग को बुझाया जा सकता है। इसके अलावा यह भी जानकारी दी कि गैस सिलेंडर में लगी आग को समान साइज की बाल्टी का उपयोग कर किस तरह बुझाया जा सकता है। गैस सिलेंडर में आग लग जाने पर आग को मेन स्विच ऑफ कर अथवा पाइप खोलकर-हटाकर अंगुली का प्रयोग कर कैसे बुझाया जा सकता है, इसे करके दिखाया। इसके बाद एलपीजी गैस सिलेंडर लीकेज और आग लगने के बाद की स्थिति से निपटने के बारे में प्रैक्टिकल करके दिखाया। छात्र- छात्राओं को बताया गया कि अगर सिलेंडर में आग लग जाए तो घबराने की बजाय आग को बुझाने के लिए गीले कपड़े,गीले कंबल का प्रयोग करें और सिलेंडर में लपेट दें। जिससे आग तत्काल बुझ जाएगी। सिलेंडर को बाहर निकाल दें। सिलेंडर को गर्म होने से बचाना चाहिए ताकि वह फटे ना।