शैलेष सोनकर की रिपोर्ट सिद्धार्थनगर
दिनांक 13.07.2023 को आसूचना आधार पर 43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी ककरहवा के एस.एस.बी और वन विभाग के जवानों ने शीशम की लकड़ी के साथ तस्कर को गिरफ्तार कियाजानकारी देते हुए श्री आर.के. डोगरा, कमांडिंग अधिकारी, 43वी वाहिनी ने बताया कि हमें अज्ञात व्यक्ति से जानकारी मिली थी कि एक ट्रेक्टर ट्राली लकड़ी से भरा ककरहवा से सलसलवा की तरफ जा रहा है I सुचना प्राप्त होते ही श्री डांगे अंकुश सुभाष, सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में स्पेशल गस्ती हेतु मुख्य आरक्षी रिजू कुमार दास, मुख्य आरक्षी ए प्रभु और आरक्षी दिलीप कुमार यादव तथा ककरहवा वन बीट के उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार यादव और आरक्षी श्यामलाल को सूचित कर स्पेशल गस्ती टीम गठित कर बाताये हुए स्थान की ओर जाने लगे I इसी क्रम में गस्ती जवानों ने देखा कि एक ट्रैक्टर-ट्राली पर लकड़ी लदी हुई ककरहवा से सलसलवा की तरफ जा रहा था I संदेह के आधार पर जवानों द्वारा उस व्यक्ति को रोककर लकड़ी के बारे में पूछे जाने पर उस व्यक्ति के पास से लकड़ी से सम्बंधित कोई वैध्य कागजात नहीं था
गहन पूछ-ताछ से ज्ञात हुआ कि यह व्यक्ति इन लकड़ी को कतोतिया गाँव से शमशाद आलम के पास से सलसलवा आरा मशीन ले जा रहा था जिसके लिए इसे शमशाद आलम के द्वारा किराया मिलता I तत्पश्चात गस्ती जवानों द्वारा, नरेन्द्र कुमार, उम्र- 41 वर्ष, पुत्र- शिव सूरत, ग्राम-पुरैना, पोस्ट-बेलतिकर थाना- मोहांना, जिला- सिद्धार्थनगर को शीशम की लकड़ी-20 बोटे के साथ गिरफ्तार कर वन बीट चौकी ककरहवा को सुपुर्द कर दिया गया।
कमांडिंग अधिकारी श्री आर.के.डोगरा ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l
Related Stories
January 19, 2025