शुक्रवार की देर रात्रि शासन द्वारानामित नोडल अधिकारी पशु पालन/आयुक्त दुग्ध, उ प्र श्री शशि भूषण लाल सुशील द्वारा मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेंद्र कुमार के साथ विकास खण्ड-उसका के ग्राम पंचायत मरवाटिया माफ़ी में संचालित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्री खण्ड विकास अधिकारी उसका श्याम मुरली मनोहर मिश्र ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधान, केयर टेकर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे l खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 47 गोवंश संरक्षित है।
निर्देशित किया गया पशु चिकित्सक नियमित गौशाला का भ्रमण करे व पशुओं का स्वास्थ परिक्षण करे l गोवंश के लिए पर्याप्त भूसा उपलब्ध पाया गया l खण्ड विकास अधिकारी बताया गया कि पर्याप्त भूसा क्रय किया गया है l गोवश के लिए हरा चारा के व्यवस्था करने के भूमि किराए पर लिया गया l जिसमे चरी बोया गया है l गौशाला के बगल में गोबर से कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए शेड का निर्माण कराया गया है। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शेड में गोबर से खाद के निर्माण हेतु समूह की महिलाओं की सहभागिता से संचालन कराना सुनिश्चित करें l केयर टेकर से वार्ता की गयी तथा गौशाला/गौवंश की सही ढंग से देखभाल करने का निर्देश दिया गया।