आशा हास्पिटल बर्डपुर में सिजेरियन डिलीवरी के बाद बच्चा चोरी का लगाया आरोप
* परिजन ने बताया जांच में थे जुड़वा बच्चे।
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
थानाक्षेत्र मोहाना के अन्तर्गत आशा हास्पिटल बर्डपुर में सिजेरियन डिलीवरी के बाद बच्चा चोरी का आरोप लगाया गया है। ज्ञातव्य हो कि 17 मई 2023 को विद्या हास्पिटल में प्रसूता साधना उर्फ छाया ने अल्ट्रासाउण्ड करवायी थी, जिसमें विद्या हास्पिटल के डाक्टर ने दो बेबी बताया गया था। वहीं 7 जुलाई 2023 को समय से प्रसूता को दर्द हुआ तो परिजनों द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गयेे। जांच के बाद सीएचसी के डाक्टर द्वारा रेफर कर दिया गया, फिर परिजनों द्वारा आशा हास्पिटल बर्डपुर में लेकर गयेे। वहीं परिजनों द्वारा संवाददाता को बताया गया कि पुनः अल्ट्रासाउण्ड आशा हास्पिटल में हुआ तो बताया गया कि दो बेबी हैं। परन्तु सिजेरियन डिलीवरी हुआ तो परिजनों को एक ही बेबी बताया गया, तो परिजनों द्वारा पूछा गया कि दूसरा बेबी कहां है। इस सम्बन्ध में प्रसूता के पति सनूप द्वारा थाना मोहाना में बच्चा चोरी की लिखित शिकायत पत्र दिया है। वहीं मीडिया से बात करते हुये प्रसूता के परिजनों द्वारा बताया गया कि पांच दिन बीत जाने के उपरान्त न तो पुलिस द्वारा तहरीर दर्ज हुआ न ही बच्चा बरामद किया गया। वहीं प्रसूता एवं परिजनों ने शासन-प्रशासन से दूसरे बेबी की मांग किया है।