मुकेश दूबे
सिद्धार्थनगर
जिला श्रम बन्धु की बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थित में कलेक्टेट सभागार में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी संजीव रंजन ने श्रमिको का पंजीयन कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने असंगठित कामगारों को सामाजिक सुरक्षा हेतु कार्यदायी संस्थाओं/दुकानों/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/संस्थाओं एवं कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों का पंजीयन कराने का निर्देश दिया गया। श्रमिकों को पंजीयन कराने हेतु पम्पलेट के माध्यम से जागरूक करने हेतु अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, निर्माण कामगार मृत्यु व दिव्यांगता सहायता योजना, कन्या विवाह सहायता योजना एवं सन्त रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना की समीक्षा की गयी तथा लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी0के0 अग्रवाल, सहायक श्रम आयुक्त सुमन सिंह, अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड आर0के0 नेहरा, सहायक अभियन्ता जल निगम महेश कुमार, तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी व व्यापारियों आदि मौजूद रहें।