* तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्ष के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा
* जिला मुख्यालय से मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया
सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
थानाक्षेत्र शोहरतगढ़़ में एक युवक को घेर कर मारने-पीटने का मामला प्रकाश में आया है। मामला शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोइरीडीहा का है, जब युवक अपने घर से शोहरतगढ़ स्थित होटल की दुकान पर आ रहा था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो पक्षों के बीच में 2 दिन पहले भी खेत के मेड़ के कटान आदि को लेकर झगड़े की बात बतायी जा रही थी, किन्तु दोनों पक्ष के बीच का मामला शान्त होता नजर आ रहा था, तभी गुरुवार की सुबह करीब 6ः00 बजे दूसरे पक्ष के एक दर्जन लोगों ने गोलबंदी करके उसी गांव के रामानन्द पुत्र पोखई निवासी कोइरीडीहा व उनके दामाद सूरज गौड़ पुत्र छेदी निवासी खेतीला थाना जोगिया को घात लगाकर व दौड़ाकर मारा-पीटा है। जिसमें उसे गम्भीर चोटे आयी है। उक्त की लिखित शिकायत पीडित के पुत्र गोलू ने अपनी तहरीर में दी है। जबकि दूसरे पक्ष के छोटेलाल पुत्र बल्ली व उदयराज पुत्र रामकुमार के भी घायल होने की बात सामने आ रही है। घटना के बाद परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़़ में पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डा0 एस0 के0 भारती ने जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया। प्रथम रामानन्द पुत्र पोखई निवासी कोइरीडीहा को गम्भीर चोटें नजर आ रही थी। सिर में दो स्थान पर टाका भी लगाया गया था। साथ ही उसकी कई हड्डी टूटने की भी पुष्टि की जा रही थी। लिखित तहरीर के बाद शोहरतगढ़ पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तरी में जुट गई। थाना प्रभारी शोहरतगढ़़ पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त व कठोर कार्रवाई की जायेगी।
वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार रामानन्द पुत्र पोखई निवासी कोइरीडीहा को जिला मुख्यालय से मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।