
* पहली बार नगर पंचायत की नजर अन्दाज, बोर्ड में उठेगा मुद्दा
* श्रीराम जानकी मन्दिर से डोई शिव मंदिर तक नपं कराता था चूनाकरी
सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
कस्बा शोहरतगढ़ के वार्ड नंबर 9 के सभासद अनूप कुमार कसौधन ने नगर पंचायत प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि सावन माह में कस्बे के लोग उनके वार्ड से गुजर कर डोई शिव मन्दिर पर पूजन-अर्चन करने जाते हैं। नगर पंचायत प्रशासन हर वर्ष श्रीराम जानकी मन्दिर से लेकर डोई शिव मन्दिर तक चूनाकारी कराता रहा है, लेकिन इस बार जानबूझ कर डोई मन्दिर मार्ग पर चूनाकारी नहीं कराया गया। सभासद ने इसे बोर्ड में बैठक में उठाने की बात कहीं। सभासद अनूप कुमार कसौंधन ने बताया कि सावन माह में हर सोमवार को भगवान शिव के भक्त बाणगंगा नदी में स्नान करने के बाद जल भर नाचते-गाते डोई शिव मन्दिर तक आते हैं, बावजूद चूनाकारी न कराना पीड़ादायक है। उन्होंने बताया कि कस्बे में प्रतिदिन सुबह-सबेरे कूड़ा उठ जाता है, लेकिन सावन के पहले सोमवार को डोई मन्दिर मार्ग से 11 बजे दिन में कूड़ा उठाया गया। इतना ही नहीं नीबी दोहनी में रजिस्ट्री कार्यालय के सामने टायलेट का गन्दा पानी सड़क मार्ग पर बह रहा है। नेपाल के तौलिहवा स्थित तौलेश्वरनाथ मन्दिर भी लोग इसी मार्ग से गुजर कर जाते हैं, बावजूद नगर पंचायत नजरअन्दाज किये हैं।
