
शिवम् सिंह
सिद्धार्थनगर।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन्स में शुक्रवार परेड की सलामी ली गयी तथा पुलिस लाइन्स परिसर का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस कर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गयी व परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिये टोलीवार ड्रिल करायी गयी तथा परिवहन शाखा, पुस्तकालय, प्रशिक्षण केन्द्र, केन्द्रीय पुलिस कैन्टीन, क्वार्टर गार्द, मन्दिर परिसर व पुलिस लाइन्स में हो रहे निर्माण कार्यों आदि का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस लाइन की बेहतर साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया। पुलिस लाइन के आदेश कक्ष में सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुये गार्द की सुरक्षा के सम्बन्ध मे सभी गार्द कमाण्डरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। परेड के दौरान क्षेत्राधिकारी गर्वित सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक भूतनाथ गुप्ता सहित लाइन्स के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
