शिवम् सिंह
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले शासन स्तर के ग्राम चौपाल कार्यक्रम में विकास खण्ड बढ़नी अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसा दिवान में गांव की समस्या गांव में ही समाधान करने को लिये खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत से सम्बन्धित सभी कर्मचारी चौपाल में मौजूद रहें। चौपाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में विधायक विनय वर्मा शामिल हुए। वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी जग जीवन ने सरकार के द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारें में ग्रामीणों को बताया। इस दौरान शोहरतगढ विधायक विनय वर्मा ने
शासन स्तर से प्रदत्त विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन, उनके मूल्यांकन व क्षेत्र में संभावित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई साथ ही साथ स्थानीय स्तर पर देवतुल्य जनता-जनार्दन की बुनियादी ज़रूरतें विन्दुवार जैसे वृद्धापेंशन, विकलांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, राशनकार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, मनरेगा योजना, बिजली, पानी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा आदि योजनाओ के बारे मे लाभार्थी और सम्बन्धित कर्मचारी से बिस्तार मे चर्चा किये। लोगों को सम्बोधित करते हुये क्षेत्र की समस्याओं से अधिकारियों और कर्मचारियों को अवगत करायें। इसके साथ ही विधायक विनय वर्मा ने शासन द्वारा जारी किये गये स्मारिका का वितरण भी किया। इस दौरान उपायुक्त शोहरतगढ़ योगेन्द्र लाल भारती, खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार, नायब तहसीलदार धनन्जय सिंह, एडीओ पंचायत, गौरव कुमार, सीडीपीओ रविन्द्र यादव जी, पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 राकेश कुमार गुप्ता, एसडीओ (ए0जी0) रामसेवक, जेई (लघु सिंचाई) राकेश मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी जगजीवन प्रसाद, ग्राम विकास अधिकारी अनूप रावत,
रोजगार सेवक,अध्यापक, कोटेदार, सफाई कर्मी के साथ भारी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहें।