शिवम् सिंह
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
विधानसभा शोहरतगढ़़ के विधायक विनय वर्मा ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार दूसरी बार आप सभी के सहयोग, गरिमामयी उपस्थिति व स्नेह से विधायक निधि से योजनान्तर्गत 2022-23 से 1 करोड़ 51 लाख 98 हजार रुपये और पहली बार पूर्वांचल विकास निधि योजनान्तर्गत 2022-23 से 1 करोड़ 4 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन 16 जुलाई 2023 दिन रविवार को सुबह 11.00 बजे शोहरतगढ़ के मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित किया गया है। वहीं विधायक विनय वर्मा ने बताया कि उक्त तिथि एवं दिन को आप सभी से करबद्ध प्रार्थना है कि हमारे सभी कार्यक्रमों में जिस तरह से आप सभी उपस्थित होकर हमारे उत्साह को बढ़ाते हैं, उसी प्रकार 16 जुलाई को भी आपका मार्गदर्शन प्राप्त होगा, यह मुझे पूरा विश्वास है। एक बार पुनः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप 16 जुलाई को शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित होकर हमें गौरवान्वित करने के साथ ही शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में सहभागी भी होंगे।