

झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी ब्लाक मऊरानीपुर के गांव धायपुरा में विद्युत की समस्या को लेकर विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें किसानों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की आंदोलन की चेतावनी दी पंचायत में किसानों ने बताया साहब विद्युत विभाग की तानाशाही चरम पर है गांव धायपुरा में लगे तीन ट्रांसफार्मर फुंक गए हैं 25 25 केवी के दो ट्रांसफार्मर लगभग 2 महीने से फुखे पड़े हैं 8 दिन पहले 100 केवी का ट्रांसफार्मर फुंक गया है ट्रांसफार्मर फुकने से पूरा गांव 8 दिनों से अंधेरे में डूब गया जिसकी शिकायत विद्युत विभाग से की लेकिन विभाग ने आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बदल वाया इस उमस भरी गर्मी में जीना मुहाल हो गया है बच्चे बूढ़े बीमार हो रहे हैं हमारी कोई सुध नहीं ले रहा है गांव के किसान मुन्ना यादव ने कहा साहब हमने ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए ग्राम प्रधान से फोन करवाया विद्युत विभाग को लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदल पाया इस उमस भरी गर्मी में बच्चे बूढ़े बीमार हो रहे हैं बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है स्कूल खुल गए हैं और स्कूल में भी बिजली नहीं आ रही है बच्चे किस हालत में पढ़ाई कर रहे हैं यह विद्युत विभाग को एहसास नहीं है । गांव के अजय गुप्ता ने बताया हमारे गांव में बिजली पानी रोड की सबसे विकराल समस्या है हमारे गांव में चंद्रभान श्रीवास के मकान से लेकर दीन दयाल कुशवाहा के मकान तक जिसकी लंबाई 500 मीटर है घुटनों तक पानी भरा है निकल पाना मुश्किल हो रहा है रोड जर्जर है। पंचायत में सैकड़ों किसानों महिलाओं ने बताया ने बताया हमारे गांव में हरिजन बस्ती में लगा हुआ 100 केवीए का ट्रांसफार्मर 10 दिन से फुंका पड़ा हुआ है अभी तक बदला नहीं गया दूसरा ट्रांसफार्मर 25 केवी का मुन्ना श्रीवास के मकान के पास लगा हुआ है वह 2 महीने से फुंका हुआ है और भज्जू यादव के मकान के पास 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगा है वह भी लगभग 2 महीने से फुंका पड़ा हुआ विद्युत विभाग को कई बार अवगत कराया लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। पंचायत में ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखते हुए कहा साहब आने जाने के लिए रोड खराब है गौशाला नहीं है कई समस्याओं से हमारा गांव जूझ रहा है हमारे गांव की सुध लेने वाला कोई नहीं है। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने किसानों की पीड़ा सुनते हुए कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश की धज्जियां उड़ा रहा है विद्युत विभाग समय पर फूंके हुए ट्रांसफार्मरों को ना बदलना विद्युत विभाग की सबसे बड़ी नाकामी है 48 घंटे में फूंके हुए ट्रांसफार्मर नहीं बदले गए तो विद्युत विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन एवं घेराव किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी पंचायत में प्रमुख रूप से अजय गुप्ता नरेंद्र यादव कृष्ण कुमार रावत मुन्ना यादव कृष्णकांत यादव जागोले अहिरवार बशीर खान पदम परिहार राजू यादव भगवानदास अहिरवार लाखन अहिरवार श्याम बरार चंद्र प्रकाश चिरंजीव पाल अखिलेश पाल घना रामपाल पुरन अहिरवार विनोद श्रीवास भगवानदास नागपुर गणेश श्रीवास चंद्रभान श्रीवास जितेंद्र सुल्लेरे बिकुल परिहार शारदा खरे संध्या देवी रामबाई कुँवर बाई मूर्ति देवी लालता देवी गीता देवी प्यारेलाल बेधड़क गजेंद्र सिंह यादव शेखर राज बडोनिया हरीश चंद्र मिश्रा बिहारी सिंह तोमर सहित सैकड़ों किसान महिलाएं उपस्थित रहे।
