झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
बाथरूम में दुपट्टे के सहारे लटका मिला शव
पिता का आरोप-काफी दिनों से परेशान कर रहा था पड़ोसी युवक
झांँसी के बंगरा भिटौरा ग्राम में एक परिवार में उस समय चीख-पुकार मच गयी जब उन्होंने अपनी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी का शव बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटका मिला। यह देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गयी। घटना की जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। दरवाजे की कुंडी को तोड़कर परिजन अंदर घुसे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक आए दिन उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर परेशान करता था फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था। इससे हताश होकर बेटी ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली आलोक कुमार अग्रहरि थानाध्यक्ष सकरार प्रदीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों की मदद से बाथरूम के दरवाजे की कुंडी को तोड़ा ।पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेजा। परिजनों ने बताया कि बेटी सुबह नहाने के लिए बाथरूम में गयी। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आई तो घर की महिलाओं ने आवाज लगायी। लेकिन अंदर से कोई जवाब ना आने पर किसी तरह दरवाजा खोला। अंदर जाकर देखा तो बेटी का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। मृतका के पिता ने सकरार पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक उनकी लड़की को आए दिन परेशान करता था। पिता का आरोप है कि युवक कुछ फोटो वीडियो की बात कह कर उसकी बेटी को ब्लैकमेल करता था। एक दिन पहले जब उसकी बेटी कॉलेज जा रही थी तो रास्ते में युवक ने उसकी पुत्री को धमकाया था। युवक के ब्लैकमेल करने व धमकाने से उसकी बेटी परेशान थी। इसी के चलते बेटी ने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने आरोपी अनुराग यादव के खिलाफ धारा 305 के तहत मामला दर्ज कर लिया।