
झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
। झांँसी जिले का नाम जितना वीरांगना लक्ष्मी बाई ने विश्व में प्रख्यात किया था उतना ही अब झांसी की बेटी उन्नति जिले का नाम देश दुनिया में बड़ा रही है। पुष्पेंद्र सिंह के डायरेक्शन में बनी फिल्म में पैरेलल लीड रोल में भूमिका उन्नति पांडे नजर आएंगी। यूएनके प्रोडक्शन तथा रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म अजमेर 92 आगामी 21जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में में रिलीज हो रही है। जिसका टीजर रिलीज हुआ। टीजर के रिलीज होते ही वीडियो ट्रेंड होने लगा। समाज की कुरुतियों को दर्शाती है इस फिल्म झाँसी के पांडेय परिवार कि बेटी उन्नती का अहम है
बताते चलें कि उन्नति पांडेय नगर के चर्चित परिवार व वरिष्ठ समाजसेवी दिलीप पांडेय कि बेटी है जिन्होंने लॉक डाउन के समय निस्वार्थ भाव से लोगो को खाना व आर्थिक रूप से भी मदद कि थी. उन्नति पांडे ने जो मुकाम कम उम्र में हासिल किया है, वह बड़े बड़े कलाकार हासिल नही कर पाते। उन्नत्ति का पूर्व में म्यूजिक वीडियो एल्बम ‘मेनू छड़के लॉन्च हुआ था और इस वीडियो एल्बम ने भी धूम मचायी थी । उन्नति पांडे एकता कपूर की बालाजी इंस्टीट्यूट मुंबई में एक्टिंग कि ट्रेनिंग ली है. उन्नति पांडेय ने इस उपलब्धि का श्रेय वह अपने पिता दिलीप पांडे समेत अपने पूरे परिवार को देती है सभी दर्शको व प्रसंशको को आभार और धन्यबाद दिया।
पूर्व में उन्नति मॉडलिंग के क्षेत्र में भी धूम मचा चुकी है. उन्नति ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में यह मुकाम हासिल करने वाली उन्नति पांडे ने बॉलीवुड में रोशन कर झांसीवासियो को गोरवान्तित किया है। उन्नति पांडे बताती है कि उन्होंने एकता कपूर की बालाजी इंस्टीट्यूट मुंबई में एक्टिंग
