अयोध्या:—-
*चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।*
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
तारुन थाना पुलिस द्वारा बाइक चोरी करने के वांछित आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया आरोपी के कब्जे से चोरी की एक बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि तारुन थाना के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक अश्वनी प्रताप सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर आरोपी दिलीप यादव उर्फ विक्की यादव निवासी तारापुर गौहनिया तारुन को थाना क्षेत्र के दहलवा गांव के सामने से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध तारुन थाने में मुकदमा संख्या 170/23 धारा 379/411 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत हुआ है। आरोपी के पास से चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। आरोपी का चालान करके न्यायालय भेजा गया है।