सीडीओ ने सदर तहसील में की जनसमस्याओं की सुनवाई
सुनवाई के दौरान ही कराया एक वर्ष लंबित वरासत दर्ज
देवरिया । हसील सदर देवरिया में मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आवेदक गिरिजेश के प्रार्थना पत्र पर तहसील दिवस में ही संबंधित लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को आदेशित कर उनकी मृतक माता के स्थान पर उनके वारिश राजेश,रमेश व गिरिजेश पुत्रगण राजनाथ का नाम दर्ज करवा कर दोनों ग्रामों डमर उर्फ जटमलपुर व रामपुर खुर्द की अधिकार अभिलेख( खतौनी ) की प्रति उपलब्ध कराई गई। गिरिजेश की माता की मृत्यु दिनांक 27/06/2022 को हुआ था, जो कि ग्राम भलुआ की निवासी थी। वे विगत एक वर्ष से वरासत दर्ज कराने का प्रयास कर रहे थे। सीडीओ की सख्ती पर एक वर्ष से भी अधिक समय से लंबित वरासत महज चंद घण्टों में दर्ज हो गई।