स्वास्थ्य शिविर लगाकर निकाली जागरूकता रैली
। रोगों से मुक्त बनाने व प्रत्येक व्यक्ति के अंदर नाथ योग और आयुर्वेद की अलख जगा रहे योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति ओम फिटनेस योग संस्थान द्वारा बेतियाहाता मुंशी प्रेमचंद पार्क में निशुल्क योग शिविर पश्चात अपने योग साधकों के साथ वहा के निकट कालोनी व क्षेत्रों में जाकर जनजागरूकता योग आयुर्वेद नारी सशक्तिकरण अभियान रैली निकालकर संदेश ज्ञापित किए ।
योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति जी ने रैली निकालकर बहुतायतो को जागरूक करने का कार्य किये और बताया कि मुंशी प्रेमचंद पार्क व गोरखपुर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम के 12 से अधिक पार्कों में निशुल्क कक्षाएं प्रत्येक दिन संचालित हो रही है जिससे आप सुबह शाम जुड़ कर के अपने जीवन को स्वस्थ व खुशहालमय बना सकते हैं । उन्होने बताया कि हम सभी का प्रयास आने वाले कल के लिए गोरखपुर के लिए बहुत बड़ा संदेश होगा ऐसे ही यदि पार्कों में कक्षाएं संचालित करते रहे तो आने वाला कल अपना गोरखपुर मंडल रोगों से मुक्त होगा होगा और गोरखपुर मंडल एक आदर्श शहर होगा योग के क्षेत्र में जहा सैलानी भी आकर योग नाथ योग कर पाएंगे।
इस कार्यक्रम दौरान ओम फिटनेस योग संस्थान के प्रभारी व्यास चौरसिया , मुकेश साहनी , नीतू सिंह , शोभा पांडेय , प्रमोद गौड़ , नरेंद्र , आभा , वन्दना त्रिपाठी , लूसी मौर्या , रागनी , अंजली , हेमलता , श्वेता दुबे , साधना , अनिता , रीना इत्यादि योग साधकों ने प्रतिभाग कर योग सन्देश ज्ञापित किए।