अयोध्या:———
* सामूहिक दुष्कर्म व धर्मांतरण के प्रयास के दोनों आरोपी गिरफ्तार*
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक नाबालिग छात्रा को बरगलाकर अपने जाल में फंसा उसके धर्मांतरण के प्रयास और सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजवाया है।मामले में काफी जद्दोजहद और उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद घटना के दो दिन बाद महिला थाना पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर हसनू कटरा निवासी खालिद अंसारी और शिवम यादव के खिलाफ केस पंजीकृत किया था। शिकायत में आरोप था कि एक कॉलेज की छात्रा फरियादी की 16 वर्षीय पुत्री की पढ़ाई के दौरान शिवम यादव से जान पहचान हुई और शिवम ने पुत्री की मुलाकात हसनू कटरा निवासी खालिद अंसारी से कराई। गिफ्ट देकर अपने जाल में फंसाने के बाद खालिद उसे मजार, मस्जिद और मौलानाओं के पास ले गया तथा पवित्र जल जमजम पिला उसे पवित्र करने का झांसा दिया गया। जिसके बाद निकाह की बात कही गई तथा दोनों ने कई बार पुत्री से दुष्कर्म किया। आरोप यह भी था कि शादीशुदा कई बच्चो के पिता खालिद की कोशिश धर्मांतरण करवा पुत्री को बेंचने की थी। केस दर्ज कर विवेचना में जुटी पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों को नियावां चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है।