* विधायक विनय वर्मा ने 2 करोड़ 55 लाख 98 हजार की लागत के विकास कार्यो का किया शिलान्यास।
* विधानसभा अन्तर्गत अब तक लगभग 130 परियोजनाओं का विधायक कर चुके हैं शिलान्यास।
शिवम् सिंह
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़़ के लोकप्रिय विधायक विनय वर्मा ने रविवार को अपने विधानसभा अन्तर्गत दर्जनों से अधिक विकास कार्यों का उद्घाटन किया। क़स्बा शोहरतगढ़़ स्थित राजस्थान मारवाड़ी धर्मशाला के सामने स्थित प्रांगण में कार्यक्रम हुआ। जिसमें विधानसभा के कोने-कोने से हजारों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं
की उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान लोगों का माल्यार्पण व स्वागत किया। प्रमुख पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सभा को सम्बोधित करते हुये विधायक विनय वर्मा के विकास कार्यों को लेकर भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने कहा आदरणीय विधयाक विनय वर्मा शानदार व्यक्तित्व के मालिक है, सहज सरल और सुलभ विधायक है। समूचे विधानसभा में समान रूप से क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम नागरिकों से मिलकर उनका हाल जानने वाले ऐसे विधायक जनप्रतिनिधि को मैं कोटि कोटि प्रणाम करता हूं। विधायक शोहरतगढ़़ जनता के दिलों में रहते हैं, ऐसे संघर्षशील विधायक हर विधानसभा में नहीं मिलते हैं।
विधायक विनय वर्मा ने विधानसभा से आये प्रत्येक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं और आम जनता का तहे दिल से स्वागत करते हुये कहा कि विधानसभा की जनता का मुझ पर जो कर्ज है, जो विश्वास है, उसको मैं पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगा। विधानसभा अन्तर्गत प्रत्येक गांव में बिजली, पानी, सड़क, नाली तथा उनके काम आने वाले सभी दस्तावेज को पूरा करने, किसान सम्मान निधि, गरीबों के लिये आवासीय पट्टा एवं आवास बनाये जाने के लिये संकल्पित हूँ। मेरे लायक जो भी काम हो उसके लिये खड़ा हूं। वहीं विकास कार्यों के उद्घाटन के दौरान जिलाअध्यक्ष/अपना दल आत्माराम पटेल, कृष्णपाल चौधरी, जिला अध्यक्ष/निषाद पार्टी हरिराम निषाद, बढ़नी मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र तिवारी, मदनलाल, दिनेश कुमार, रामनिवास यादव, खण्ड विकास अधिकारी राम प्रकाश, राम शंकर यादव, राम मिलन त्रिपाठी, राम कुमार मोदनवाल, विजय कुमार परसुरामका, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष शोहरतगढ़़ शैलेन्द्र कौशल, महामंत्री मनोज गुप्ता, दलसिंह आर दुबे, रत्नेश सोनी, रामबदन पाठक, विनोद कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, रवि वर्मा, रवि श्रीवास्तव, सभासद सतीश वर्मा, मनोज कुमार, दिनेश यादव, अशरफ अंसारी, राजकुमार मोदनवाल, अक्षर यादव, प्रभात चौधरी, लालजी जायसवाल, विजय कुमार गुप्ता, निलेश चौधरी, सचिन मद्धेशिया, गोरखनाथ, मनोज सोनी, राकेश जायसवाल, अमित शुक्ला, देवेन्द्र यादव, रमेश त्रिपाठी, विक्रम यादव, जेपी शर्मा, राजकुमार गुप्ता, रवि, सिद्धार्थ पाठक जी अनिल वर्मा जी शिवकुमार साहनी जी मयंक शुक्ला, श्यामू गुप्ता, बाल गोविन्द निषाद, चन्द्र किशोर निषाद, राम विनेश निषाद, राकेश उपाध्याय, संजय कसौंधन, रामचन्द्र यादव, दिनेश कुमार मदनलाल, संजय मित्तल, त्रियुगी अग्रहरी, अश्वनी मिश्र, लक्ष्मन गुप्ता विक्रान्त सिंह, दीपक वर्मा, अमित शुक्ला, प्रशांत सिंह, लवकुश सैनी, रामदास मौर्या, गोली कुमार साहनी, कोदई, मो0 दानिश, आकाश गुप्ता, विशाल, देवेन्द्र यादव, दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी, मुन्नी देवी, अरविन्द वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।