शिवम् सिंह
सिद्धार्थनगर
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द के आदेश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज सिद्धार्थनगर सुजीत राय के कुशल पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी त्रिलोकपुर सिद्धार्थनगर सूर्य प्रकाश सिंह द्वारा रविवार को चौकी क्षेत्र के समस्त धर्मगुरूओ/मौलानाओं/गणमान्य व्यक्तियों/ग्राम प्रधान/सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ चौकी स्थानीय पर पीस कमेटी की मीटिंग की गयी और उक्त मीटिंग में आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था बनायें रखने के सम्बन्ध में वार्ता की गयी। वहीं सभी को उच्च अधिकारीगण से प्राप्त आदेश-निर्देशों से अवगत कराया गया तथा सभी से भाईचारा अमन-चयन बनायें रखने की अपील की गयी।