शिवम् सिंह
सिद्धार्थनगर
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द के आदेश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसी देवी गुलाम के कुशल निर्देशन में रविवार को प्रभारी निरीक्षक बांसी अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना बांसी परिसर में थाना क्षेत्रान्तर्गत सम्भ्रान्त नागरिकों एवं धर्मगुरुओं के मोहर्रम जुलूस आयोजकों व मौलवी/मौलाना के साथ आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग की गयी। जिसमें त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने व सौहार्द बनायें रखने हेतु सभी से अपील किया गया तथा समय-समय पर शासन/उच्चाधिकारीगणो के द्वारा दिये गये आदेशों-निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया।