![](https://www.friendstimes.in/wp-content/uploads/2023/06/abhishek-300x150.jpg)
शिवम् सिंह
मिश्रौलिया/सिद्धार्थनगर
थानाक्षेत्र मिश्रौलिया अन्तर्गत चेतिया चौकी स्थित होरिलापुर चेतिया, जिगनिहवां मार्ग पर स्थित मालीजोत चौराहे के बगल में खुले में मीट, मछली, की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। जबकि सावन मास में मन्दिर जाने वाले मुख्य मार्ग पर बिना रोक-टोक के पशुओं को क्रूरतापूर्वक काटकर बेचा जा रहा है। जो कि मोती सागर शिव मन्दिर चेतिया एवं जबजौवा, बऊरहवां बाबा शिव मंदिर जाने के लिये मुख्य मार्ग मालीजोत चौराहे से होकर जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत महसूस होती है। चेतिया चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव से हजारों की संख्या में श्रद्धालु इसी रास्ते से प्राचीन शिव मंदिर मोती सागर चेतिया एवं बऊरहवां बाबा शिव मंदिर जबजौवां में हर सोमवार को पूजा अर्चना के लिये इसी रास्ते से श्रद्धालुओं का जत्था निकलता है। सावन मास में पूर्ण रूप से ऐसे मुख्य मार्गों पर पूर्ण रूप से मीट, मछली की दुकान लगाना प्रतिबन्धित है। जिम्मेदार लोग ऐसे मूकदर्शक बने बैठे हैं जैसे कि उन्हें कुछ पता ही ना हो। ऐसे रास्तों पर लोग मन्दिरों को जाते हो मुख्य मार्गों पर मीट, मछली व मुर्गे की दुकानों को तत्काल बन्द कराने का फरमान जारी किया गया था। लेकिन जिम्मेदार लोग बैठे हुये तमाशा देख रहे हैं। सरकार के मंसूबों पर जिम्मेदार पानी फेर रहे हैं तो वहीं क्षेत्र के लोगों में निराशा हाथ लगी है।
![Sartajalam](http://www.friendstimes.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230517-WA0752.jpg)