शिवम् सिंह
मिश्रौली या/सिद्धार्थनगर
बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने के लिये गांव-गांव जाकर वोट हमारा राज्य तुमारा, नहीं चलेगा के नारे के तहत अभियान चलाकर आम मतदाताओं को जागरूक करने का काम करें कार्यकर्ता। उक्त बातें बसपा जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने इटवा विधानसभा के गौरडीह, उडवलया, सोनौली नानकार, गोनरा, उडवलया कनकटी आदि गांवों में सेक्टर व बूथ समीझा बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने ने कहा कि जब तक बसपा सरकार नहीं बनेगी, तब तक गरीबों का भला होना नहीं है, सर्व समाज का उत्थान बसपा सरकार में ही हैं। बैठक को सम्बोधित करते जिला सचिव पिंगल प्रसाद ने कहा कि गरीबों मजलूमों पर हो रहे अत्याचार तभी बन्द होगा जब देश व प्रदेश मे बसपा सरकार होगी, अपनी सरकार बनाने के लिये बूथ कमेटी मजबूत करें। बैठक का संचालन पूर्व जिला कोषाध्यक्ष महताब अहमद व अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राम अचल गौतम ने किया। बैठक में मुख्य रूप से राजकुमार, शिवपूजन, रामकरन गौतम, खुर्शीद आलम, विरेन्द्र कुमार गौतम, तुलसीराम, फूलचन्द गौतम, बजरंगी गौतम, मोहम्मद कैफ, रामजीत भारती, गुलाम जिलानी, अलगु प्रसाद, सर्वजीत गौतम, मदनलाल सहित अन्य लोग मौजूद रहें।