शिवम् सिंह
सिद्धार्थनगर
आपको बताते चलें कि दिनांक 4 जुलाई 2023 से पवित्र श्रावण मास शुरू हो चुका है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह महीना भगवान भोलेनाथ को अत्यन्त प्रिय है। वहीं इस दौरान कावड़ यात्रा का भी विशेष महत्व है।
कल दिनांक 14/07/2023 दिन शुक्रवार को जनपद के वार्ड नं0 24 से एक जिला पंचायत सदस्य जिनका नाम बेचई यादव बताया जाता है ने सोशल मीडिया/अपने फेसबुक पर पवित्र कांवड़ यात्रा को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी कि पहले यदा-कदा दो-चार की संख्या में ही कांवड़ यात्री दिखाई देते थे, वह भी पूर्वी उत्तर प्रदेश में नहीं केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा पूरी तरह राजनैतिक है। कांवड़ यात्रियों पर मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करते हैं, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कांवड यात्रियों की सुरक्षा/स्वागत करेंगे तो कांवड़ियां चाहे जितना आराजक हो जायें, उन्मादी हो जायें, बस तोड़ दें, दुकान लूट लें, कोई भी बड़ी से बड़ी घटना घटित कर दें,
कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है और कांवड़ियों के नाम पर सड़कों पर चलने वाली भीड़ में अधिकांशतः नशे में धुत्त होते हैं। उन्हें/उनके मां-बाप को समझ नहीं है कि हम क्या कर रहे हैं। सपा नेता व सदस्य जि0प0स0 बेचई यादव ने कांवड़ यात्रियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी तो किया ही कांवड़ियों के माता-पिता को भी नसमझ बताया।
इनके इस प्रकार के बेहूदा व अभद्र टिप्पणी करने से करोड़ों-करोड़ कांवड़ियों व सनातन धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा। तत्पश्चात वरिष्ठ भाजपा नेता व मण्डल अध्यक्ष डुमरियागंज अमरेन्द्र त्रिपाठी उर्फ दीपू ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ थाना कोतवाली डुमरियागंज में सपा नेता व सदस्य जिला पंचायत बेचई यादव के खिलाफ थाना डुमरियागंज में भाजपा नेता व मण्डल अध्यक्ष भनवापुर पाठक ने थाना कोतवाली इटवा में तहरीर देकर कार्रवाई करने का मांग किया। इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी के लिये थाना प्रभारी डुमरियागंज को फोन करने पर उन्होंने बताया कि आरोपी बेचई यादव इटवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। कल जब से तहरीर प्राप्त हुआ है तभी से मै खुद ही जांच-पड़ताल कर रहा हूं। जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही किया जायेगा। वहीं थाना प्रभारी इटवा विजय बहादुर सिंह को फोन करने पर उन्होंने बताया कि तहरीर प्राप्त हुआ है जांच-पड़ताल चल रहा है हमने साइबर सेल और मीडिया सेल को भी भेजा है।