सांसद जगदंबिका पाल ने इटवा में चलाया संपर्क से समर्थन अभियान
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के क्रम में सांसद जगदंबिका पाल ने विधानसभा इटवा में संपर्क से समर्थन अभियान के अन्तर्गत समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाले ऐसे सभी प्रतिष्ठित लोग डाक्टर, इंजीनियर, वकील, शिक्षक, व्यवसायी, समाजसेवी तथा अन्य प्रतिष्ठित लोगों से मिलकर जनसंपर्क कर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया ताकि समाज में सरकार की उपलब्धियों के बारें में प्रतिष्ठित लोगों के माध्यम से समाज में चर्चा हो सकें कि
हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ आगे
बढ़ रही है। इस अवसर पर रमेश चन्द्र, सत्य प्रकाश अग्रहरि, सुनील अग्रहरी, सुधीर त्रिपाठी, संजय सिंह, प्रभात जयसवाल, राहुल कुमार अग्रहरी, अमित पाण्डेय
विद्यासागर, राहुल पाण्डेय, मारुति नन्दन मौर्य आदि लोग मौजूद रहें।