
शिवम् सिंह
बढ़नी/सिद्धार्थनगर
विकास खण्ड बढ़नी के ग्राम पंचायत रोमनदेई में भ्रष्टाचार रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं। आपको बताते चलें कि विकास खण्ड बढ़नी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रोमनदेई में पिछले 20 दिनों से लगातार फर्जी तरीके से कार्य कराया जा रहा है। सिर्फ कागजों में 6 वर्क आईडी वर्तमान समय में चालू है, जिसमें से 3 सीसी रोड है, जो पूर्व में ही बनकर तैयार है और उसको वर्तमान समय में कागज में कार्यरत दिखाकर मजदूरों का फर्जी अटेन्डेंस लगाकर सरकारी धन को आपस में बंदरबांट करने की पूरी कोशिश विकास खण्ड बढ़नी के अधिकारियों द्वारा एवं कर्मचारियों द्वारा ग्राम प्रधान करीम खान से मिलकर के की जा रही है। जिसमें से कुछ कच्चे काम भी वर्तमान समय में चालू दिखाई दे रहे हैं। सिर्फ कागज में और वर्तमान स्थिति ऐसी है कि उन कच्चे कामों के अगल-बगल के खेतों में तथा कुलों में पानी भरा हुआ है। जिसमें से मिट्टी निकालना असंभव है लेकिन सिर्फ कागज में फर्जी तरीके से कार्य को दिखाकर सरकारी धन का आपस में बंदरबांट करने की पूरी कोशिश की जा रही है। जिस जगह पर कच्चा कार्य वर्तमान समय में चालू दिखाया जा रहा है, सिर्फ कागज में वहां पर वर्तमान समय में धान की रोपाई भी हो चुकी है। फिर भी मौके पर कार्य दिखाया जा रहा है। डिमांड किये गये मास्टर रोल में जिन मजदूरों का जॉब कार्ड लगाया गया है, उसमें से काफी लोग बाहर के प्रदेशों में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इस मामले को लेकर बढ़नी खण्ड विकास अधिकारी तथा जनपद के मुख्य विकास अधिकारी महोदय को भी सूचित किया गया है, लेकिन फिर भी अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गयी। आखिर विभाग हो रहे भ्रष्टाचार के प्रति इतनी शिथिलता क्यों दिखा रही है, इस प्रकार के भ्रष्टाचारओं को क्यों नहीं रोक पा रही है।
