
शिवम् सिंह
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ के आदेश पर तहसीलदार शोहरतगढ़ एवं चकबंदी अधिकारी रियाज अहमद की संयुक्त टीम ने शनिवार को क्षेत्र के नेतवला सरपतहा में स्थित कब्रिस्तान के जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया। क्षेत्र के ग्राम पंचायत नकाही के टोला नेवतला सरपतहा में स्थित एक भूमि का हिस्सा चकबंदी विभाग की ओर से कब्रिस्तान के लिये आरक्षित किया गया था। इस जमीन को ग्राम को काबिज करा दिया गया था। उस पर पिछले साल प्रधान की ओर से पौधरोपण भी कराया गया था। 12 जुलाई को बरैनिया गांव के दो लोगों द्वारा कब्रिस्तान की जमीन पर लगे पेड़ को काट कर कब्रिस्तान की जमीन को जोत लिया गया। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान डल्लू चौधरी एवं सरपतहा गांव के लोगों ने रात को शोहरतगढ़ थाने तथा डायल-112 पर सूचना थी। उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ से भी इसकी शिकायत की थी। उपजिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार शोहरतगढ़ एवं चकबंदी अधिकारी द्वारा गठित संयुक्त टीम ने शनिवार को स्थलीय निरीक्षण किया। चकबंदी अधिकारी रियाज अहमद ने बताया कि नेवतला सरपतहा गांव में स्थित कब्रिस्तान के जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिससे पूरब से भूमि जोती गयी है। पश्चिम की तरफ ट्रैक्टर से जोतने का निशान है। कुछ भूमि खाली पड़ी है और इस कब्रिस्तान की जमीन पर लगे पेड़ को काटा गया है। यहां पर उपस्थित ग्रामीण के लोगों ने बताया कि इस जमीन पर लगे पेड़ को इसी गांव के बगल के बरैनिया निवासी दो लोग पेड़ को काट कर जमीन को ट्रैक्टर से जोत लिया गया है जो सत्य पाया गया।
