* सिरतव और कपिया गांव के पास बाइक से लेकर जाते हुये दिखे तीन लोग।
शिवम् सिंह
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
राष्ट्रीय पक्षी मोर को पकड़कर तीन युवकों के बाइक से लेकर भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को तेजी से वायरल होने लगा। उक्त वीडियो चिल्हियां थाना क्षेत्र के सिरवत से धेन्सा के बीच एनएच 730 मार्ग का बताया जा रहा है। मोर को जब तीनों युवक बाइक से लेकर तेजी से भाग रहे थे। तभी किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वन विभाग के मुताबिक तीनों वनकर्मी थे और मोर को छोड़ने धेन्सा ला रहे थे।
चिल्हियां थानाक्षेत्र के एनएच-730 हाइवे मार्ग पर स्थित सिरवत से धेन्सा गांव के बीच तीन युवक एक राष्ट्रीय पक्षी मोर को पकड़कर बाइक से सनई की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान किसी राहगीर ने देख लिया और वीडियो बना लिया। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय वन निरीक्षक निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो गलत है। वह मोर घायल अवस्था में मिला था। जिसे विभागीय कर्मचारी ने लाकर धेन्सा वन विभाग के अधिग्रहित भूमि पर छोड़ा गया है। किसी ने गलत वीडियो शेयर किया गया है।