शिवम् सिंह
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
थानाक्षेत्र शोहरतगढ़़ के महदेवा नानकार चौराहे पर शनिवार को एक बाइक अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे खड़ी टेंपो में पीछे भिड़ गयी। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने तीनों युवकों को शोहरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखकर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। क्षेत्र के मधवापुर निवासी राजू (35), बुद्ध (26) और पुरैना गांव निवासी धर्मेन्द्र पटेल (27) एक ही मोटरसाइकिल से शनिवार को घर से निकले थे। तीनों शोहरतगढ़ कस्बे से होकर डोई नदी वाले रास्ते से होकर महदेवा नानकार चौराहे की तरफ जा रहे थे। अभी वह महदेवा नानकार चौराहे पर पहुंचे थे कि तभी मोटरसाइकिल अनियन्त्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी टैंपों से टकरा गयी। इस दौरान हादसे में मोटरसाइकिल लेकर तीनों युवक गिरकर घायल हो गये। हादसे के समय टैंपो में कोई यात्री नहीं था। घायलों को स्थानीय लोगों ने शोहरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।