

बढ़नी।नगर पंचायत बढ़नी व क्षेत्र के गौवंशीयों में लम्पी वायरस का संक्रमण तेज हो चला है, जिसके चलते पशुओं की स्थिति चिन्ताजनक बतायी जा रही है। उक्त समस्या की तरफ न प्रशासन और न ही सम्बन्धित महकमा ही सचेत है, जिससे मामला गम्भीर होने की अग्रसर है। नगर पंचायत बढ़नी में घूम रहे कई पशुओं में लम्पी वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता देखा जा रहा है। संक्रमित जानवरों के शरीर पर गोल गांठ और फफोला जैसा उभर आता है, जिसमे त्वचा रक्तिम हो जाती है। लम्पी नाम की बीमारी दरअसल एक किस्म का वायरल इन्फेक्शन है, जो गायों में एक वायरस के जरिये फैलता है। बताते है कि उक्त बीमारी मक्खी, मच्छर या किसी ऐसे कीड़े के जरिये फैल रही है, जो गायों का खून पीता हो। बताते हैं कि संक्रमित हो जाने के बाद गाय, बैल की अंततः मौत हो जाती है, पहले से वैक्सिनेशन ही बचाव है। लाइलाज बताये जा रहे उक्त बीमारी को लेकर पशुपालक खासे परेशान है, खासकर दुग्ध व्यवसाय करने वाले काफी चिन्तित हैं। गौवंशी पालकों ने मांग की है कि पशुओं का वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन कराया जाय ताकि उक्त बीमारी से लोगों के पशुधन को निजात मिल सके। धीरे-धीरे गौवंशीय पशुपालकों के मन में डेयरी प्रोडक्ट को लेकर भी चिन्ता गहराने लगी है। उक्त संक्रमण के बारे में पूछने पर पशु चिकित्सा अधिकारी राकेश कुमार गुप्त ने कहा इस बीमारी का अभी तक किसी ने रिपोर्ट नही किया है।
