

अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा आज दिनांक हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया जिसके क्रम में अगले 15 दिवस तक के निर्धारित कार्यक्रमों के सम्बन्ध ब्रीफ किया गया । जिसके क्रम में आज प्रथम दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी यातायात जयराम, क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश वर्मा के नेतृत्व में प्रभारी यातायात अमरेश कुमार मय याताताय पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाकर साड़ी तिराहे पर यातायात नियमों का पालन करते हुये वाहन चलाने वाले दोपहिया व चारपाहिया वाहन चालकों को पुष्प देकर सम्मानित किया गया तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु उनकी सराहना किया गया । साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुये बिना हेलमेट/सीटबेल्ट धारण कर वाहन चलाने वाले चालकों को हेलमेट/सीटबेल्ट लगाने व यातायात नियमों का पालन करने के फायदे बताते हुए उन्हे प्रोत्साहित किया गया । जिससे उनकी सुरक्षा के साथ उनके परिवार के भविष्य की सुरक्षा हो सके |
इसी क्रम मे पावर हाउस तिराहा, शहर कस्बा, साड़ी तिराहा, सनई आदि स्थानो पर पी. ए. सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार प्रसार किया गया एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले 67 वाहनों से ₹ 69500/- शमन शुल्क की कार्यवाही की गयी तथा सभी को हेलमेट व सीट बेल्ट धारण करने के पश्चात् ही वाहन चलाने और प्रत्येक दशा में यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया ।
