

हिंदू महासभा मंडल अध्यक्ष मीना दिवाकर को तेजो
आगरा। पुलिस ने ताजमहल पर जल चढ़ाने का ऐलान करने वाले हिन्दूवादी नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है। यमुनापार के थाना एत्मादउददौला क्षेत्र के हाथरस रोड पर रहने वाली हिंदूवादी महिला नेता मीना दिवाकर को पुलिस घर पर नजरबंद कर लिया है। बतादें कि बीते दिन ताजमहल तेजो महालय संघर्ष समिति की अध्यक्ष और हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष मीना दिवाकर ने तेजो महालय में आरती करने का एलान किया था। पिछले कई वर्षों से मीना दिवाकर हिंदू महासभा ने ताज महल के अंदर पहुंचकर आरती शिव परिक्रमा और कावड़ चढ़ाने जैसे प्रयास कर चुकी हैं मीना दिवाकर पर इन सभी कार्यक्रमों के चलते पुलिस प्रशासन ने भावना भड़काने सहित कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं किंतु मीना दिवाकर का मानना है कि हम ताजमहल को तेजो महालय मानकर उसकी अंदर बैठे हुए भगवान शिव की आराधना करते हुए आए हैं और जब तक हमारे शरीर में जान हैं तब तक हम यह प्रयास करते रहेंगे मुकदमे तो हिंदू वादियों के गहने होते हैं हम मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं आज हमने तेजो महालय में आरती करने का ऐलान किया था लेकिन आरती करने से पहले थाना ट्रांस यमुना कॉलोनी पुलिस ने आकर मुझे रोक लिया है आरती करना मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और संविधान भी मुझे इस बात की इजाजत देता है कि मैं भगवान शिव सहित सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर सकूं तेजो महालय हमारा एक प्राचीन शिव मंदिर है जिसकी लड़ाई हिंदू महासभा हमेशा से लड़ता हुआ आ रहा है और इसकी लड़ाई हिंदू महासभा लड़ेगा मीना सहित और अन्य हिंदूवादी पदाधिकारी ताजमहल तक पहुंच पाते उससे पहले ही मीना दिवाकर को पुलिस ने नजरबंद कर लिया। पुलिस ने रात में उनके घर पहुंचकर उन्हें आरती के लिए जाने से रोक लिया। पुलिस की इस तानाशाही कार्यवाही से हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश हो गया और मीना दिवाकर के निवास स्थान पर पहुंचने लगा जिसको देखकर पुलिस प्रशासन मौके पर और इकट्ठा हो गया उनके निवास पर पहुंचने वालों में जिला प्रभारी सौरव शर्मा जिला अध्यक्ष मनीष पंडित अंकित चौहान दीपक राठौर हीरा देवी सपना सिंह अर्चना देवी राजेश्वरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता पहुंचे
