इसरार ख़ान
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित तहसील शोहरतगढ़़ के ग्राम कोइरीडीहा का दौरा किया। इस दौरान निवासी कोइरीडीहा के फूड प्वाइजनिंग बच्चों को जरूरत के अनुसार दवाई वितरित किया गया। वहीं
तहसील शोहरतगढ़ के ग्राम कोइरीडीहा के बच्चों की
स्थिति अब सामान है। इस दौरान ग्राम प्रधान विनोद कुमार के माध्यम से सभी ग्रामीणों को निर्देशित किया गया कि अगर किसी को ज्यादा परेशानी होती है तो तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़़ पर सुचित करें अथवा 108 पर काल करें। इस दौरान टीम में अधीक्षक डा0 आर0 जी0 सिंह, डा0 राम विलास, स्टाफ नर्स रत्न लाल, प्रभात रत्न, बीसीपीएम सुरेन्द्र पाल और आशा प्रमिला ग्राम प्रधान विनोद कुमार मौजूद रहें।