

शैलेष कुमार सोनकर की रिपोर्ट
दिनांक 17.07.2023 को श्रीमती बी.राधिका, भा. पु. से, अपर महानिदेशक, बल मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, नई दिल्ली द्वारा श्री रत्न संजय, भा.पु.से., महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय लखनऊ एवं श्री राजीव राणा, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय गोरखपुर के साथ 43वी वाहिनी एस.एस.बी के वाहिनी परिसर सिद्धार्थनगर एवं सीमाई क्षेत्र का भ्रमण किया गया I जानकारी देते हुए श्री आर.के.डोगरा, कमांडिंग अधिकारी, 43वी वाहिनी ने बताया कि महोदया द्वारा वाहिनी मुख्यालय सिद्धार्थनगर में दौरा करने के उपरांत वाहिनी के सीमा चौकी खुनवा क्षेत्र का भ्रमण कर स्थानीय व्यापार मण्डल के व्यापारियों, स्थानीय मीडिया बंधुओं, श्री जय प्रकाश, काउंसिलर, मानव सेवा संस्थान (एन.जी.ओ), उप निरीक्षक ब्रजेश कुमार, प्रभारी, खुनवा आउट पोस्ट, जिला पुलिस सिद्धार्थनगर एवं स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक किया गया जहां बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सीमाई क्षेत्र के वर्तमान स्थिति एवं एस.एस.बी द्वारा सीमा पर किए जा रहे ड्यूटी के संदर्भ में महोदया को अवगत कराया गया I महोदया ने भी सीमा की सुरक्षा एवं नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों के उत्थान हेतु ग्रामीणों से सुझाव पुछते हुये एस.एस.बी के साथ मिलकर काम करने का निवेदन किया I साथ ही एस.एस.बी के द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा के दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराते हुये सीमाई क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने हेतु सहयोग करने का आग्रह किया I तत्पश्चात, महोदया ने सीमा चौकी अलीगढ़वा के सीमाई क्षेत्र का भ्रमण की जहां सीमा चौकी अलिगढ़वा के जवानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बड़े खाने का आयोजन किया गया I
इसी क्रम में आज दिनांक 18.07.2023 महोदया द्वारा सीमा चौकी ककरहवा का भ्रमण कर सीमा चौकियों द्वारा गोद लिए गए गाँव के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों के उत्थान के लिए कौशल विकास कार्यक्रम, पर्यटकों के लिए विश्राम स्थल एवं शौचालय के व्यवस्था आदि जैसे बिन्दुओं पर कार्य करने का निर्देश दिया जिससे इस क्षेत्र में विकास कर एक पर्यटन स्थल के तौर पर पेश किया जा सके I
महोदया ने जवानों को सशस्त्र सीमा बल के ध्येय वाक्य ‘’ सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व ‘’ को ध्यान में रखते हुए ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने को कहा गया I इस भ्रमण के दौरान उपरोक्त आला अधिकारीयों के साथ साथ वाहिनी के कमांडिंग अधिकारी, श्री आर.के डोगरा, श्री शक्ति सिंह, उप कमान्डेंट सिंह, श्री जसवंत कुमार, सहायक कमान्डेंट, श्री अंकुश डांगे सुभाष, श्री उमेश प्रसाद गुप्ता, अधिशासी अभियंता, क्षेत्रक मुख्यालय गोरखपुर आदि भी उपस्थित रहे I
